Delhi NCR News: फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए दिल्ली की 20 सदस्यीय टीम घोषित

राष्ट्रीय सब-जूनियर अंडर-14 चैंपियनशिप के लिए कियान मेहरा को मिली कमानसंवाद न्यूज एजेंसीपूर्वी दिल्ली। दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) ने पंजाब के अमृतसर में होने वाली राष्ट्रीय सब-जूनियर अंडर-14 फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए 20 सदस्यीय दिल्ली टीम की घोषणा की है। इस बार टीम की कमान कियान मेहरा को सौंपी गई है। चैंपियनशिप की शुरुआत 27 अक्तूबर से होगी।दिल्ली की टीम के मुख्य कोच के रूप में हुनैइस ईएस, सहायक कोच के रूप में शेखर खन्ना और मैनेजर के रूप में सुनील दत्त को नियुक्ति किया गया है। वहीं, खिलाड़ियों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के लिए मोहम्मद इस्माइल अंसारी फिजियो के रूप में टीम के साथ रहेंगे। दिल्ली की टीम महाराष्ट्र के खिलाफ मैच खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी। डीएसए के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि टीम का चयन कन्वीनर सुनील दत्त, आनंद डवास, कुर्रम राजा, राकेश कोचर और राजेश सिंह झिजारिया की देखरेख में किया गया। चयन प्रक्रिया के तहत आयोजित कैंप में 700 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 50 को शॉर्टलिस्ट किया गया और अंत में 20 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय टीम में चयन किया गया।----चयनित खिलाड़ी:कियान मेहरा (कप्तान), ताज मोहम्मद, अर्णव तिवारी, प्रणॉय देव, ध्रुव जैन, सोहम शर्मा, मोहम्मद हमजा हेजाजी, आदित्य लाल, कबीर ढल, आगा आचांग, जोमुआनपुइया, मैयाकामाकरा, लंचनबा हुइड्रोम, निजाल नवास, निंगथौजाम थोइथोइबा मीतेई, जपजोत सिंह, रेयान अली खान, रेवांग लामा, अमीश अरिंदम और विश्रुत सिंह।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 17:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए दिल्ली की 20 सदस्यीय टीम घोषित #DelhiAnnounces20-memberSquadForFootballChampionship #SubahSamachar