बाबा गिरफ्तार: 'स्वीट गर्ल, तुम बहुत टैलेंटेड हो और तुम्हें दुबई ले..', चैतन्यानंद ने छात्रा को दिया था ये ऑफर
दिल्ली पुलिस ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को देर रात आगरा से गिरफ्तार किया।दिल्ली पुलिस ने आगरा स्थित होटल के कमरे में 15 मिनट तक आरोपी से पूछताछ की, इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई। पुलिस स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली लेकर पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस वसंतकुंज (नार्थ) थाने मेंस्वामी चैतन्यानंद सरस्वती से पूछताछ कर रही है।स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति के तहत पीजीडीएम पाठ्यक्रम कर रही छात्राओं से कथित तौर पर छेड़छाड़ और जालसाजी का आरोप है। जानकारी के अनुसार,आश्रम में 17 छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोपी मैनेजर चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी को दिल्ली पुलिस ने देर रात आगरा के ताजगंज इलाके के होटल से गिरफ्तार कर लिया। शनिवार शाम से वह होटल में रुका था। दिल्ली पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 101 में रुके बाबा को पकड़ लिया। इसके बाद 15 मिनट तक आरोपी से कमरे में ही पूछताछ की, फिर पुलिस स्वामी को अपने साथ दिल्ली ले आई। तीन खरब से अधिक की संपत्ति पर कब्जा करना चाहता था स्वामी श्रृंगेरी मठ के वसंतकुंज स्थित आश्रम में 17 छात्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोपी चैतन्यानंद उर्फ पार्थ सारथी मठ की तीन खरब से अधिक की संपत्ति पर कब्जा करना चाहता था। इसके लिए उसने पीठ के विश्वास को तोड़ा, ताकि वह इस संपत्ति पर कब्जा कर सके। पीठ ने आरोपी स्वामी चैतन्यानंद के खिलाफ वसंतकुंज (नार्थ) थाने में धोखाधड़ी, जालसाजी व फर्जी कागजात बनवाने आदि की प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 08:27 IST
बाबा गिरफ्तार: 'स्वीट गर्ल, तुम बहुत टैलेंटेड हो और तुम्हें दुबई ले..', चैतन्यानंद ने छात्रा को दिया था ये ऑफर #CityStates #DelhiNcr #DelhiPolice #SwamiChaitanyanandaSaraswatiArrest #SubahSamachar