Delhi Assembly Elections : दिल्ली में कब होगा चुनाव... 6 से 10 जनवरी के बीच हो सकती है तारीख की घोषणा

विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। चुनाव आयोग की ओर से कई बैठकों का दौर चल रहा है। बताया जा रहा है कि चुनाव की तारीख की घोषणा 6 से 10 जनवरी के बीच हो सकती है। 24 दिसंबर को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पूरा होगा। इसके बाद छह जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। हालांकि, अभी तारीखों पर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी, 2025 तक का है। इससे पहले दिल्ली विधानसभा का गठन करने के लिए चुनाव होने हैं। इसके लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। सूत्रों का कहना है कि चुनाव के लिए दिसंबर की जगह जनवरी के पहले या फिर दूसरे सप्ताह के बीच तारीखों की घोषणा होगी। पिछले चुनाव की बात की जाए तो 6, जनवरी 2020 को तारीखों की घोषणा की गई थी। किसी भी राज्य के विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के लिए न्यूनतम 35 दिन चाहिए होते हैं। ऐसे में 6 से 10 जनवरी के बीच चुनाव की घोषणा के बाद न्यूनतम समय मिल जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त 18 फरवरी हो रहे सेवानिवृत्त चुनाव आयोग के आयुक्त राजीव कुमार अगले साल 18 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में यह पूरी संभावना है कि विधानसभा चुनाव 18 फरवरी से पहले करा दिए जाएं। हालांकि, अभी तारीखों की घोषणा के बाद ही इसकी पुष्टि होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयुक्त राजनीतिक पार्टियों समेत सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं। साथ ही, समीक्षा बैठक भी की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2024, 02:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Assembly Elections : दिल्ली में कब होगा चुनाव... 6 से 10 जनवरी के बीच हो सकती है तारीख की घोषणा #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiAssemblyElections #SubahSamachar