दिल्ली विस चुनाव : बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, सोनीपत के साथ दिल्ली पुलिस कर रही निगरानी

सोनीपत। दिल्ली में बुधवार को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस ने कुंडली-सिंघु बॉर्डर के साथ नाहरी, प्याऊ मनियारी से नरेला बॉर्डर, सफियाबाद-नरेला बॉर्डर पर नाके लगा रखें हैं। वाहनों की जांच करने के बाद ही आगे भेजा जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर सीसीटीवी लगाने के साथ ही अर्धसैनिक बल के जवान भी तैनात किए हैं। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह सजग है। कुंडली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस के साथ लगातार संपर्क रखा जा रहा है। पुलिस टीम दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों पर विशेष नजर रख रही है। वाहनों में अवैध रूप से शराब व नकदी दिल्ली भेजी जा सकती है। इस पर पूरी तरह निगरानी रखी जा रही है। दिल्ली पुलिस ने भी बॉर्डर क्षेत्र में सभी नाकों पर कड़ी निगरानी कर दी है। सीसीटीवी भी लगाए गए हैं, ताकि बारीकी से हर गाड़ी और शख्स पर नजर रखी जा सके। दिल्ली पुलिस संवेदनशील बॉर्डर पर फ्लैग मार्च और संयुक्त ऑपरेशन भी चला रही है। पुलिस ने बॉर्डर पर पिकेट बनाकर चौकसी बढ़ा दी है। हरियाणा की तरफ से चुनाव के दौरान अवैध रूप से शराब या नकदी न ले जाई जा सके इसके लिए प्रबंध किए हैं। अलर्ट किया गया जारी दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर क्षेत्र में अलर्ट जारी कर रखा है। पुलिस आपराधिक प्रवृति के लोगों की निगरानी रख रही है। उन्हें दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने से रोकने को सभी कदम उठाए गए हैं। सभी बॉर्डर की सीमाओं पर नाकाबंदी कर 24 घंटे जांच अभियान चलाया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 05, 2025, 03:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दिल्ली विस चुनाव : बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, सोनीपत के साथ दिल्ली पुलिस कर रही निगरानी #DelhiAssemblyElections:SecurityTightenedOnTheBorder #DelhiPoliceIsMonitoringAlongWithSonipat. #SubahSamachar