Delhi Assembly : सीएजी रिपोर्ट पर आज विपक्ष को घेरेगा सत्ता पक्ष, आप ने की परिसर में विरोध-प्रद्रशन की तैयारी

सीएजी रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में रखने के बाद आज इस मुद्दे पर चर्चा होगी। सदन के सदस्य रिपोर्ट के हवाले से विपक्ष को घेरेंगे। वहीं, विपक्ष ने विधानसभा परिसर में विरोध-प्रदर्शन करने की रणनीति तैयार की है। इसी बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव रखेंगी। विधानसभा की कार्यसूची में कहा गया है कि दूसरा प्रस्ताव विधायक अनिल कुमार शर्मा प्रस्तावित करेंगे। भाजपा विधायक गजेंद्र सिंह यादव इसका समर्थन करेंगे। इसके बाद सदन के सदस्य बतौर उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट को चुनेंगे। दिल्ली विधानसभा में बृहस्पतिवार को दिल्ली में शराब के नियमन और आपूर्ति पर भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के ऑडिट की रिपोर्ट पर चर्चा होगी। सत्र से पहले भाजपा विधायक बैठक कर सकते है ताकि कैसे सदन का सुचारू संचालन किया जा सके। आम आदमी पार्टी की सरकार के प्रदर्शन पर अभी 13 रिपोर्ट लंबित है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्ट, शीशमहल समेत कई विभागों का ऑडिट सीएजी ने किया है। भाजपा की रणनीति है कि एक-एक कर ऑडिट रिपोर्ट सदन में रखकर आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार की पोल खोली जाए। इसका पहला मजमून आबकारी विभाग पर आई ऑडिट रिपोर्ट में देखने को मिला। भाजपा बराबर आरोप लगाती रही है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 11 साल में सिर्फ घोटाला किया है। इसमें एक जलबोर्ड घोटाला भी महत्वपूर्ण है। भाजपा नेताओं का कहना है कि जलबोर्ड घाटे में चल रहा है। जबकि यह विभाग कभी घाटे में नहीं रहा। इसी तरह डीटीसी की बस, अस्पताल निर्माण, स्कूलों का कमरा निर्माण को लेकर कटघरे में खड़ा करती रही है। लिहाजा जब सीएजी की ऑडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी पाई जाएगी तो भाजपा पूरे तरह से विपक्ष पर हमलावर रहने वाली है। उधर, आम आदमी पार्टी के नेता भगत सिंह और डॉ. अंबेडकर के मुद्दे पर तो भाजपा को घेरेंगे ही साथ ही केंद्र सरकार की कमियों को भी गिनाएंगे। विधानसभा से मार्शल आउट होने की वजह से सदन के बाहर विरोध दर्ज कराएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 27, 2025, 01:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Assembly : सीएजी रिपोर्ट पर आज विपक्ष को घेरेगा सत्ता पक्ष, आप ने की परिसर में विरोध-प्रद्रशन की तैयारी #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiAssembly #CagReportDelhi #SubahSamachar