Delhi: प्रदूषण में कमी के बीच निर्माण कार्य पर प्रतिबंध हटा, बुधवार को दिल्ली में 343 दर्ज किया गया AQI

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में कमीके बीच केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने बुधवार को अधिकारियों को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे चरण के तहत दिल्ली-एनसीआर में लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने का निर्देश दिया। दिल्ली NCR की वायु गुणवत्ता सर्दी के दिनों में बेहद खराब श्रेणी में पहुंच जाती है। बुधवार को दिल्ली मेंAQI 343 दर्ज किया गया।इसी को देखते हुए CAQM ने बिना देर लगाए निर्माण कार्यों पर लगी रोक को हटा दिया है। नएसाल की शुरुआत से ही दिल्ली-NCR की वायु गुणवत्ता काफी खराब स्थिति में थी। लेकिन दो दिनों बाद वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। बुधवार को दिल्ली का AQI 343 दर्ज किया गया था। वहीं, मंगलवार को वायु गुणवत्ता 385 दर्ज की गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 20:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: प्रदूषण में कमी के बीच निर्माण कार्य पर प्रतिबंध हटा, बुधवार को दिल्ली में 343 दर्ज किया गया AQI #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiPollutionNews #DelhiPollutionAqi #DelhiAqi #SubahSamachar