Nainital News: नीजानी नौकरी में दिल्ली भौतै दूर, चहाक होटल खोलूंल इत्ती टनकपुर
हल्दूचौड़। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ परिसर में चल रहे उत्तरायणी कौतिक के तीसरे दिन लोक गायिका माया उपाध्याय व लोक गायक अमित गोस्वामी के गीतों ने समा बांध दिया। लोक गायकों के गीतों पर दर्शक जमकर थिरके। माया उपाध्याय ने निजानी नौकरी में दिल्ली भौतै दूर, चहाक होटल खोलूंल इत्ती टनकपुर, हाई ककड़ी झिलै मॉ, नून पिसो सिलै मॉ, क्रीम पौड़ारा घिसनी किलै नै समेत एक से बढ़कर एक गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोक गायक अमित गोस्वामी ने कैले बजे मुरूली, जै मैया दुर्गा भवानी समेत कई मंगल गीत गाकर देवी-देवताओं का आह्वान किया। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, नगर पंचायत लालकुआं के अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, उमेश कबड्वाल, प्रधान मीना भास्कर भट्ट, सीमा कीर्ति पाठक, सुराज सेवादल की कुमायूं प्रभारी सुनीता भट्ट आदि ने दीप जलाकर मेले का उद्घाटन किया।मेले के तीसरे दिन स्थानीय मंगल दलों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। महिलाओं के झोड़ों की बेमिसाल प्रस्तुति दी। महिला मंगल दल हल्दूचौड़ की टीम ने मां भगवती तू दैण है जाए और नंदा सुनंदा गीत की शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर देवेश गुणवंत, भोला कफल्टिया, चंद्र बल्लभ खोलिया, पूनम पांडे, पुष्पा असवाल, नीमा अधिकारी, भास्कर भट्ट, रिंकू पाठक, भूपाल असवाल आदि मौजूद रहे। संचालन पंडित त्रिभुवन उप्रेती, हेम दुम्का ने किया। अमर उजाला हल्दूचौड़ उत्तरायणी कौतिक का मीडिया पार्टनर है।मेले में आजकौतिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था हल्दूचौड़ के अध्यक्ष दिनेश पांडे ने बताया कि बुधवार को भी प्रसिद्ध लोक कलाकारों के अलावा स्थानीय कलाकार रंगारंग कार्यक्रम पेश करेंगे। मेले के मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 23:40 IST
Nainital News: नीजानी नौकरी में दिल्ली भौतै दूर, चहाक होटल खोलूंल इत्ती टनकपुर #Nainital #Halduchaud #SubahSamachar