Delhi Blast: पूरी तरह तैयार नहीं था बम... दो तरह के थे विस्फोटक, एक बहुत खतरनाक; दिल्ली ब्लास्ट में नए खुलासे

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम हुए कार धमाके को फरीदाबाद के सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल से जुड़े उमर नबी ने अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा निवासी डॉ. उमर की भी धमाके में मौत हो गई। इससे धमाके की कड़ियां पुलवामा से भी जुड़ गई हैं। उमर का शव क्षत-विक्षत होने के कारण पहचानना मुश्किल है। ऐसे में शव की पहचान के लिए उमर की मां का डीएनए सैंपल लिया गया है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जांच मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी। इससे स्पष्ट संकेत है कि विस्फोट को सरकार आतंकी कृत्य मान रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 05:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Blast: पूरी तरह तैयार नहीं था बम... दो तरह के थे विस्फोटक, एक बहुत खतरनाक; दिल्ली ब्लास्ट में नए खुलासे #CityStates #DelhiNcr #DelhiBlast #SubahSamachar