Delhi Blast: रात में घर पहुंचा दिल्ली धमाके के मृत दिनेश का शव, परिजनो में मची चीख-पुकार
दिल्ली बम धमाके में मृत हुए दिनेश मिश्रा का शव रात में उनके गांव चिकनीपुरवा पहुंचा। शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दिनेश की मां सावित्री और पत्नी रीना चीख पड़ी। पूरा घर करुण क्रंदन से गूंज उठा। मां सावित्री और पत्नी रीना को चीखता देख दोनों बेटियां भी बिलख पड़ी। जिसे देख वहां मौजूद हर किसी की आंखे नम हो गई। 25 लाख मुआवजा और भविष्य में रोकी जाएं ऐसी घटनाएं: सांसद हृदय विदारक घटना की जानकारी होने पर सांसद राम शिरोमणि वर्मा देर रात चिकनीपुरवा पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढाढस बंधवाया और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली और देश में भाजपा की सरकार है। इतनी बड़ी घटना सुरक्षा की बड़ी चूक है। ये भी पढ़ें - दिल्ली ब्लास्ट: डॉक्टरी की नौकरी छोड़ भागी थी डॉ. शाहीन, नेत्र सर्जन पति से ले लिया था तलाक; ये है आतंकी बनने की कहानी ये भी पढ़ें - प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की अटेंडेंस के लिए बनी कमेटी कल करेगी बैठक, कई विभागीय अधिकारी होंगे शामिल सरकार को ये सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो और फिर दिनेश की तरह कोई परिवार न टूटे। उन्होंने कहा कि दिनेश की मौत से उनके तीन बच्चे और पत्नी का सहारा छूट गया है। सरकार को परिवार की मदद के रूप में कम से कम 25 लाख रुपए देने चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 09:58 IST
Delhi Blast: रात में घर पहुंचा दिल्ली धमाके के मृत दिनेश का शव, परिजनो में मची चीख-पुकार #CityStates #Lucknow #Shravasti #ShravastiNews #UpNews #DelhiBlastNews #SubahSamachar
