Delhi Blast: धमाके के बाद घड़ी बाजार में मची थी अफरातफरी, दुकानदारों की समझदारी से टली बड़ी दुर्घटना
बीते सोमवार को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद पुरानी दिल्ली के घड़ी बाजार के व्यापारियों ने उस दिन की घटना के दृश्य का भयावह मंजर बताया। शुक्रवार को बाजार के स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि जब शाम को धमाका हुआ था, तब लोग अपनी जान बचाने के लिए घड़ी बाजार में भागने लगे थे। चाय बेचने वाले प्रदीप ने बताया कि वह उस रात को चार ग्राहकों के लिए चाय बना रहे थे, तभी अचानक से धमाका हुआ। धमाके इतना भयानक था कि सारी चाय फैल गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 17:50 IST
Delhi Blast: धमाके के बाद घड़ी बाजार में मची थी अफरातफरी, दुकानदारों की समझदारी से टली बड़ी दुर्घटना #CityStates #DelhiNcr #DelhiBlast #RedFortDelhi #DelhiExplosion #SubahSamachar
