Delhi Blast: कई देशों में डॉ. शाहीन ने बनाया था 'आतंकी' डॉक्टरों का नेटवर्क, पाकिस्तान और कश्मीर में था गढ़
दिल्ली में बम धमाका करने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद माड्यूल की अहम सदस्य डॉ. शाहीन ने पाकिस्तान समेत कई देशों में नेटवर्क स्थापित किया था। उसके संपर्क में पाकिस्तानी सेना के एक डॉक्टर समेत कश्मीरी मूल के तमाम डॉक्टर और छात्र थे। यूपी में काम करने वाले कश्मीरी मूल के करीब 200 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट एजेंसियों के राडार पर हैं। वहीं देश भर में इनकी संख्या 1000 से अधिक है। इनके बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस एजेंसियों और राज्यों से सूचनाएं साझा कर रही है। हालांकि जिनको संदिग्ध बताया जा रहा है, केवल उन्हें ही हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक डॉ. शाहीन लगातार यूपी में काम करने वाले 30-40 डॉक्टरों के संपर्क में थी। बता दें कि फरीदाबाद माड्यूल के डॉ. आदिल, डॉ. शाहीन, डा. परवेज, डॉ. आरिफ और डॉ. फारुख की गिरफ्तारी के बाद उनसे एनआईए, दिल्ली पुलिस, आईबी और एटीएस की टीमें लगातार पूछताछ कर रही हैं। एटीएस की एक टीम दिल्ली भेजी जा चुकी है, वहीं दूसरी टीम को श्रीनगर भेजने की तैयारी है। वहीं एनआईए द्वारा श्रीनगर में डॉ. शाहीन और डॉ. मुजम्मिल से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने पाकिस्तान, मलेशिया, तुर्किए, यूएई, मालदीव, बांग्लादेश समेत कई देशों में अपना नेटवर्क स्थापित कर लिया था। उनकी योजना दिल्ली में कई जगहों पर बम धमाके करने के बाद भागने की थी। डॉ. शाहीन ने वीजा के लिए आवेदन भी किया था, ताकि आतंकी हमले अंजाम देने के बाद किसी दूसरे देश फरार हो सके। हालांकि इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सहारनपुर से डॉ. आदिल को गिरफ्तार कर लिया, जिससे सभी सतर्क हो गए। वहीं दूसरी ओर कश्मीर पुलिस भी राज्यों में जैश के स्लीपिंग माड्यूल्स, मददगारों और जेल में बंद आतंकियों के बारे में सूचना जुटा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 08:18 IST
Delhi Blast: कई देशों में डॉ. शाहीन ने बनाया था 'आतंकी' डॉक्टरों का नेटवर्क, पाकिस्तान और कश्मीर में था गढ़ #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #DelhiBlasts #DrShaheen #DrShaheenNetwork #SrinagarBlast #NowgamPoliceStationExplosion #KashmirTerrorAttack #SrinagarExplosionNews #SubahSamachar
