दिल्ली धमाके में नया खुलासा: लालकिले से पहले PM आवास भी गया था डॉ. उमर, सामने आए तीन रूट; दो साथी अब भी फरार
लालकिले बम धमाके आरोपी डॉ. मोहम्मद उमर नबी के मन में धमाके से 24 घंटे तक तक क्या चल रहा था इसका सुरक्षा एजेंसियां पता लगा रही हैं। मगर ये साफ है कि वह नौ नवंबर की रात 11.30 बजे से अगले दिन यानि 10 नवंबर को लालकिले के सामने बम धमाका करने तक वह लगातार घूमता रहा। वह कहीं भी नहीं रूका। जांच एजेंसियां ये जांच कर रही हैं कि वह बम धमाके करने की जगह ढूंढ रहा था या फिर कोई वीआईपी व्यक्ति ऐतिहासिक इमारत व भीड़भाड़ वाले बाजार उसके निशाने पर थे। ये प्रधानमत्री आवास के पास भी गया था। कर्तव्य पथ भी गया था। यानि वह पूरी दिल्ली में घूमता रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 20:53 IST
दिल्ली धमाके में नया खुलासा: लालकिले से पहले PM आवास भी गया था डॉ. उमर, सामने आए तीन रूट; दो साथी अब भी फरार #CityStates #DelhiNcr #DelhiPolice #RedFort #PmModi #DelhiBlast #AlFalahUniversity #SubahSamachar
