Delhi Blast: 'बेगुनाह और मासूमों को मारने वाला शहीद नहीं शैतान...ऐसा करने वाले मुसलमान नहीं', मौलाना ने ये कहा
ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के मुखिया डॉ. उमेर अहमद इलियासी ने लाल किले पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि कुरान की सूरह मायदा के अनुसार एक बेगुनाह का कत्ल पूरी इंसानियत का कत्ल करने जैसा बड़ा गुनाह है और ऐसा करने वाले मुसलमान नहीं कहलाते। बेगुनाहों को मारने वाला शहीद नहीं, शैतान होता है। इलियासी ने कहा कि डॉ. उमर ने इस्लाम के मूल सिद्धांतों के खिलाफ काम किया, जो मजहब और मुल्क दोनों के खिलाफ है। लाल किले के पास फिदायीन हमला करने का आरोपी डॉ. उमर भले ही हमले को जायज ठहराने की बात कर रहा हो, लेकिन इस्लामी इलमा इससे इत्तेफाक नहीं रखते। उनका कहना है कि बेगुनाह मासूमों को मारने वाला कभी भी इस्लाम का मानने वाला नहीं हो सकता। ऐसे लोगों को घसीटकर जहन्नुम (नर्क) में डाला जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 05:14 IST
Delhi Blast: 'बेगुनाह और मासूमों को मारने वाला शहीद नहीं शैतान...ऐसा करने वाले मुसलमान नहीं', मौलाना ने ये कहा #CityStates #DelhiNcr #DelhiBlast #SubahSamachar
