Delhi Blast: 80 से ज्यादा चश्मदीदों के बयान, 200 से अधिक CCTV और 500 मोबाइल नेटवर्क...; इस शख्स ने कराई है FIR
जैसे ही जोरदार धमाका हुआ आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। मिनटों में आग, धुआं और चीखों से पूरा इलाका भर गया। गाड़ियां जलकर खाक हो गईं, सड़कें मलबे से पट गईं और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। लालकिले बम धमाके का ये आंखों देखा हाल लाल किले बम धमाके को लेकर जो प्राथमिकी दर्ज की गई है उसमें बयां किया गया है। प्राथमिकी लालकिला चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद नयन के बयान पर दर्ज की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 22:26 IST
Delhi Blast: 80 से ज्यादा चश्मदीदों के बयान, 200 से अधिक CCTV और 500 मोबाइल नेटवर्क...; इस शख्स ने कराई है FIR #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiBlast #DelhiPolice #DelhiCarBlast #SubahSamachar
