दिल्ली धमाका: निगरानी में आदिल का घर, संपर्क में आए हर शख्स तक पहुंच रहा खुफिया विभाग, दो यूट्यूबर हिरासत में
दिल्ली धमाका केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, खुफिया एजेंसियों की नजरें सहारनपुर पर और गहरी हो गई हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस, एटीएस और अन्य एजेंसियां अब उन सभी लोगों की पहचान कर रही हैं जो किसी भी तरह सेडॉ. आदिल के संपर्क में रहे थे। इसी अभियान में शुक्रवार को दो खुफिया विभाग नेयूट्यूबरों को हिरासत में लिया, जिनसे घंटों पूछताछ की गई। दोनों युवक पिछले कई महीनों से मेडिकल फील्ड से जुड़े डॉक्टरों से संपर्क में रहतेथे और सोशल मीडिया पर भी लगातार सक्रिय थे। दिल्ली धमाके के बाद जब एजेंसियों ने आदिल के संपर्कों की डिजिटल ट्रेल खंगाली, तो युवकों के नाम कई बार सामने आए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 11:35 IST
दिल्ली धमाका: निगरानी में आदिल का घर, संपर्क में आए हर शख्स तक पहुंच रहा खुफिया विभाग, दो यूट्यूबर हिरासत में #CityStates #Saharanpur #DelhiBlastCase #SaharanpurNews #DrAdilProbe #दिल्लीधमाकाजांच #सहारनपुरखबर #डॉआदिलकेस #दोयूट्यूबरहिरासत #आईबीजांच #एटीएससहारनपुर #जम्मू-कश्मीरपुलिस #SubahSamachar
