Delhi Blast: हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर, होटलों में जांचा जा रहा पर्यटकों का पंजीकरण
दिल्ली में पिछले दिनों हुए आतंकी हमले के बाद हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। प्रदेश पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी जिलों के थाना क्षेत्रों में पुलिस ने सघन निरीक्षण अभियान शुरू कर दिया है। होटल, होम स्टे, बेड एंड ब्रेकफास्ट और गेस्ट हाउस में ठहरे पर्यटकों व अन्य व्यक्तियों के पंजीकरण रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। साथ ही संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि बिना वैध पहचानपत्र और उचित पंजीकरण के किसी भी व्यक्ति को ठहरने की अनुमति न दी जाए। पुलिस ठहरने वाले लोगों के पहचानपत्र का भी निरीक्षण कर रही है, जिससे संदिग्धों की जानकारी मिल सके। कई स्थानों पर पुलिस ने रजिस्टरों में अनियमितताएं पाए जाने पर चेतावनी भी जारी की है। अधिकारियों का कहना है कि कई होटल संचालक अब भी ऑनलाइन पंजीकरण या सी-फॉर्म भरने में लापरवाही बरत रहे हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है। पुलिस ने होटल मालिकों को निर्देश दिए हैं कि संदिग्ध गतिविधि और फर्जी आईडी प्रयोग करने वालों की तत्काल पुलिस को जानकारी दी जाए। पुलिस साइबर सेल भी ऑनलाइन बुकिंग और डाटा वेरिफिकेशन कर रहा है। आतंकी हमलों के खतरे को देखते हुए बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की विशेष निगरानी की जा रही है। प्रदेश पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने प्रदेश के लोगों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 17:53 IST
Delhi Blast: हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर, होटलों में जांचा जा रहा पर्यटकों का पंजीकरण #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #DelhiBlast #HimachalSecurity #TouristsRegistration #DelhiBlastAfterHimachalHotelCheck #HotelInspection #TerrorAttack #RedFortExplosion #SubahSamachar
