Assam: दिल्ली धमाको को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट्स पर असम में कार्रवाई, सीएम सरमा बोले- 15 गिरफ्तार, नाम भी बताए

दिल्ली में हुए धमाके के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट्स डालने के आरोप में असम में अब तक कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को यह जानकारी दी। गुरुवार को नौ और लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले बुधवार को छह लोगों की गिरफ्तारी की खबर सामने आई थी। सीएम सरमा ने बताया कि नई गिरफ्तारियां बुधवार रात के बाद की गईं। सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली धमाके के बाद आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के सिलसिले में अब तक असम भर में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।” उन्होंने बताया कि “बुधवार को की गई छह गिरफ्तारियों के अलावा रातभर में रफीजुल अली (बोंगाईगांव), फरीद उद्दीन लश्कर (हैलाकांडी), इनामुल इस्लाम (लखीमपुर), फिरुज अहमद उर्फ पापोन (लखीमपुर), शाहिल शोमन सिकदर उर्फ शाहिदुल इस्लाम (बारपेटा), रकीबुल सुल्तान (बारपेटा), नसीम अकबर (होसाई), तसलीम अहमद (कामरूप) और अब्दुर रहीम मोल्ला उर्फ बैप्पी हुसैन (दक्षिण सालमारा) को गिरफ्तार किया गया है।”

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 06:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Assam: दिल्ली धमाको को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट्स पर असम में कार्रवाई, सीएम सरमा बोले- 15 गिरफ्तार, नाम भी बताए #IndiaNews #National #DelhiBlast #AssamArrests #OffensivePosts #SocialMedia #HimantaBiswaSarma #AssamPolice #RedFortExplosion #BangladeshLinks #SubahSamachar