Delhi Blast Update: अल फलाह यूनिवर्सिटी जांच के घेरे में, क्रिकेट टीम पर लगी रोक
दिल्ली विस्फोट मामले की जांच का असर अब शिक्षण संस्थानों तक पहुंच गया है। फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी जांच एजेंसियों के रडार पर आने के बाद अब एएमयू में होने वाले नॉर्थ ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में इसकी टीम पर रोक लगा दी गई है। अल फलाह यूनिवर्सिटी की टीम 22 नवंबर से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शुरू होने वाले नॉर्थ ज़ोन क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली थी। इस टूर्नामेंट में कुल 84 विश्वविद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं। अल फलाह की टीम भी इनमें शामिल थी और उसका 27 नवंबर को मानव रचना यूनिवर्सिटी फरीदाबाद के साथ मैच निर्धारित था। लेकिन दिल्ली विस्फोट के बाद सामने आए इनपुट और अल फलाह यूनिवर्सिटी के कथित तौर पर जांच दायरे में आने के चलते एआईयू—एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज—ने टीम के खेलने पर तत्काल पाबंदी लगा दी है। एआईयू ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन और टूर्नामेंट आयोजकों को निर्देशित किया है कि अल फलाह की टीम को प्रतियोगिता से बाहर रखा जाए। इस फैसले से टूर्नामेंट की तैयारियों पर सीधा प्रभाव पड़ा है। आयोजकों के अनुसार, अब टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल नए सिरे से तैयार किया जाएगा, क्योंकि अल फलाह यूनिवर्सिटी कई पूल मैचों में शामिल थी और उसका हटना कार्यक्रम में बदलाव अनिवार्य बनाता है। सूत्रों के अनुसार, एजेंसियां दिल्ली विस्फोट मामले में संदिग्धों के नेटवर्क, संपर्कों और संभावित लिंक की जांच कर रही हैं। इस क्रम में अल फलाह यूनिवर्सिटी का नाम सामने आने के बाद सतर्कता और बढ़ा दी गई है। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से अब तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की गई है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली अन्य टीमों को भी नए शेड्यूल की प्रतीक्षा है। एएमयू प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियों व एआईयू के निर्देशों के अनुरूप ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 11:15 IST
Delhi Blast Update: अल फलाह यूनिवर्सिटी जांच के घेरे में, क्रिकेट टीम पर लगी रोक #CityStates #Aligarh #UttarPradeshNewsToday #UttarPradeshNewsLive #UttarPradeshNewsHindi #UpLatestNewsToday #UpNewsUpdateHindi #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsLiveUpdate #UttarPradeshPoliticsNews #SubahSamachar
