Delhi Blast: किराये की कार से मेवात से लाया गया था विस्फोटक, उमर ने इतने रुपये रोजाना पर रेंट पर ली थी गाड़ी

दिल्ली के लाल किला के पास 10 नवंबर को हुए बम धमाके में सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। डॉक्टर उमर नबी ने अल फलाह विश्वविद्यालय के पास मौजूद धौज गांव में एक टैक्सी स्टैंड के मालिक से तीन दिन के लिए बिना चालक की कार किराए पर ली थी। जांच एजेंसियां आशंका जता रही है कि जब्त किया गया अमोनियम नाइट्रेट इसी कार के जरिये मेवात से लाया गया था। कार में जीपीएस नहीं होने से डॉ. उमर किस रूट से गया इसका पता नहीं चल पा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 09:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Blast: किराये की कार से मेवात से लाया गया था विस्फोटक, उमर ने इतने रुपये रोजाना पर रेंट पर ली थी गाड़ी #CityStates #DelhiNcr #DelhiBlast #SubahSamachar