Delhi Budget: भाजपा ने किया बजट का स्वागत, प्रवेश वर्मा बोले- डबल इंजन सरकार की विकासशील सोच का बजट

पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व और दूरदर्शी मार्गदर्शन में पहली बार एक लाख करोड़ रुपये का ऐतिहासिक बजट मिला है। यह केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि डबल इंजन सरकार की विकासशील सोच और दिल्ली को विश्वस्तरीय राजधानी बनाने की ठोस प्रतिबद्धता है। यह बजट युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और व्यापारियों के लिए नए अवसर लेकर आया है। अब दिल्ली में सड़कों और फ्लाईओवर का विस्तार होगा, जिससे ट्रैफिक की समस्या खत्म होगी और सफर सुगम बनेगा। जल आपूर्ति मिशन के तहत हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचेगा, पाइपलाइन का विस्तार होगा और जल संरक्षण योजनाओं को बढ़ावा मिलेगा। वर्षों से उपेक्षित यमुना पुनर्जीवन मिशन को गति दी जाएगी, जिसमें यमुना को प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ बनाया जाएगा। स्मार्ट परिवहन व्यवस्था के तहत नई इलेक्ट्रिक बसें, मेट्रो विस्तार और अत्याधुनिक बस स्टैंड विकसित किए जाएंगे, ताकि महिलाओं और बुजुर्गों को सुरक्षित व आरामदायक सफर मिल सके। दिल्ली को विकसित बनाने का मॉडल बताया भाजपा ने रेखा गुप्ता सरकार के बजट का स्वागत किया है। पार्टी ने दिल्ली सरकार के बजट को दिल्ली के लोगों के लिए नए अवसर पैदा करने वाला और दिल्ली को विकास की एक नई ऊँचाई पर ले जाने वाला बजट बताया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि सरकार ने बजट में 31.5% की वृद्धि के साथ बजट को 1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का विजन पेश किया है। यह दिल्ली के इतिहास में विकास के लिए ली गई एक नई करवट है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि सरकार ने बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा है। झुग्गियों से लेकर पॉश कॉलोनियों और पार्कों से लेकर किसानों और व्यापारियों तक सबका ध्यान रखने की कोशिश की गई है। रेखा गुप्ता सरकार के पहले बजट ने कैपिटल खर्च को लगभग दुगना करते हुए 15089.25 करोड़ रूपए से बढ़ा कर 28115.48 करोड़ रूपए पर पहुंचा दिया है। इससे दिल्ली का विकास होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ही हमने कहा था कि हमारी सरकार जनता से किया गया हर वादा पूरा करेगी।इस बजट में ही जनता से किए गए कई वादों को पूरा कर दिया गया है। बजट में महिला समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, महिला सुरक्षा के लिए 3.30 लाख CCTV, डूसिब बजट को 3 गुणा बढ़ा कर किया गया है और स्लम क्षेत्रों के सुधार के लिए उपयोगी कदम उठाए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 19:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Budget: भाजपा ने किया बजट का स्वागत, प्रवेश वर्मा बोले- डबल इंजन सरकार की विकासशील सोच का बजट #CityStates #DelhiNcr #DelhiBudget #PraveshVerma #Bjp #SubahSamachar