Delhi Cabinet: भाजपा ने क्षेत्रीय और जातीय समूहों को साधा... पूर्वांचल पड़ा भारी; पंजाबी-सिख समुदाय को भी जगह
नई सरकार से भाजपा ने दिल्ली के क्षेत्रीय व जातीय समूहों को साधने की कोशिश की है। रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाकर न सिर्फ महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया है। मंत्रिमंडल के गठन में जातिगत समीकरणों का पूरा ध्यान रखा गया है। सीएम खुद वैश्व समुदाय से हैं, जो पारंपरिक रूप से भाजपा का वोटर है। प्रवेश वर्मा दिल्ली के बाहरी इलाकों में प्रभावी जाट समुदाय से आते हैं। मनजिंदर सिंह सिरसा सिख समुदाय से, जबकि आशीष सूद पंजाबी समुदाय से हैं। दिल्ली के बड़े इलाके में इन दोनों समुदायों की प्रभावशाली उपस्थिति है। दिल्ली का पंजाबी समुदाय लगातार भाजपा का समर्थक रहा है, जबकि सिख समुदाय ने कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा को अपना समर्थन दिया है। एक अन्य मंत्री रविंद्र इंद्रराज सिंह अनुसूचित जाति से हैं। दिल्ली में इस समुदाय के लिए आरक्षित 12 सीटों में इस बार भाजपा को चार पर जीत मिली है। ऐसे में पार्टी रविंद्र इंद्रराज के जरिये इस समुदाय में अपनी पैठ और गहरी करना चाहती है। वहीं, दो पूर्वांचालियों कपिल मिश्रा और पंकज सिंह को मंत्री बनाकर पार्टी ने चुनावी जीत-हार तय करने वाले इस समुदाय को भी साथ लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 21, 2025, 08:05 IST
Delhi Cabinet: भाजपा ने क्षेत्रीय और जातीय समूहों को साधा... पूर्वांचल पड़ा भारी; पंजाबी-सिख समुदाय को भी जगह #CityStates #DelhiNcr #RekhaGupta #DelhiCabinetMinisters #SubahSamachar