Delhi Car Blast:दिल्ली लाल किला धमाके में कार मालिक की हुई पहचान,पुलिस की पूछताछ में उगले राज?

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर 2025 की शाम को एक भीषण कार धमाका हुआ, जिसने राष्ट्रीय राजधानी को हिलाकर रख दिया। यह विस्फोट शाम करीब 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सुभाष मार्ग पर खड़ी या धीमी गति से चलती एक कार (रिपोर्ट्स के अनुसार हुंडई आई20 या इको वैन) में हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास खड़ी कई गाड़ियाँ (ऑटो रिक्शा और अन्य कारें) भी इसकी चपेट में आकर जल गईं और उनके परखच्चे उड़ गए। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, इस घटना में 10 लोगों की मौत हुई है और 11 से 24 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट की आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई और इससे मेट्रो स्टेशन के शीशे व आसपास की इमारतों की खिड़कियाँ भी टूट गईं। इस घटना के तुरंत बाद, दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग की 7 गाड़ियाँ, स्पेशल सेल, एनएसजी (NSG), एनआईए (NIA), और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुँचीं। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया और व्यापक जांच शुरू की। चश्मदीदों के अनुसार, सड़क पर मानव शरीर के अंग बिखरे पड़े थे, जिससे घटना की भयावहता का पता चलता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति की जानकारी ली और घायलों से मिलने अस्पताल भी गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुःख व्यक्त किया और अधिकारियों से बात की। विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए अभी जाँच चल रही है कि यह दुर्घटना थी या किसी आतंकी साजिश का हिस्सा। इस धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मुंबई सहित कई राज्यों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। दिल्ली विस्फोट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज शाम लगभग 7 बजे दिल्ली में लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ। विस्फोट के कारण 3-4 वाहन क्षतिग्रस्त हुए, लोग घायल भी हुए और कुछ की मौत भी हो गई। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ घायलों का इलाज यहां चल रहा है। हमने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच शुरू कर दी है। विस्फोट की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, NIA टीम, SPG टीम और FSL टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और तेज़ी से सभी जांच कर रही है। मुझे उम्मीद है कि हमारी एजेंसियां जल्द ही विस्फोट के कारणों का पता लगा लेंगी और FSL की सबसे वरिष्ठ टीम भी पहुंच गई है। विस्फोट की खबर मिलते ही मुझे प्रधानमंत्री का फोन आया। प्रारंभिक जानकारी लेने के बाद, मैंने प्रधानमंत्री को भी जानकारी दी। मैं यहां से घटनास्थल का दौरा करने के लिए जा रहा हूं और कल सुबह गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम के साथ बैठक कर विस्तृत जानकारी ली जाएगी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 04:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Car Blast:दिल्ली लाल किला धमाके में कार मालिक की हुई पहचान,पुलिस की पूछताछ में उगले राज? #IndiaNews #National #DelhiCarBlast #CarBlastDelhi #DelhiCarBlastNews #DelhiCarBlastLive #DelhiCarBombBlast #CarBlastInDelhi #DelhiMeCarBlast #DelhiCarBlastToday #DelhiCarBlastVideo #DelhiCarBlastLatest #SubahSamachar