Red Fort Blast Live: खंदावली में 'लाल कार', CFSL की टीम कर रही जांच; नूंह में फर्टिलाइजर की दुकानों पर रेड
लाल किले के सामने हुएधमाके में एक और घायल ने आज सुबह दम तोड़ दिया। दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह 13वींमौत है। मृतक का नाम बिलाल पुत्र गुलाम हसन बताया जा रहा है, जो कि दिल्ली से बाहर का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस अधिकारियों कहना है कि अस्पताल से आज सुबह सूचना मिली थी उसके बाद पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। पुलिस अधिकारियों कहना है कि आज बिलाल के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी 16 से ज्यादा घायल भर्ती हैं जोकि दिल्ली के अलग-अलगअस्पताल में भर्ती हैं।पुलिस अधिकारी काकहना है कि इन सभी की हालत खतरे से बाहर है और सभी का इलाज किया जा रहा है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 08:09 IST
Red Fort Blast Live: खंदावली में 'लाल कार', CFSL की टीम कर रही जांच; नूंह में फर्टिलाइजर की दुकानों पर रेड #CityStates #DelhiNcr #DelhiCarBlastLiveUpdates #CarBlastCase #RedFortDelhi #TerroristDoctor #DoctorGang #SubahSamachar
