दिल्ली में दरिंदगी: कार से युवती को खींचने के मामले में नया मोड़, 10 नहीं 13 KM तक घसीटा; धारा 304 और लगाई
बाहरी दिल्ली इलाके में सामने आई सनसनीखेज वारदात से दिल दहल उठा है। नए साल के जश्न में शराब के नशे में चूर पांच युवकों ने अपनी कार से स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारी। इसके बाद आरोपी उसे कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। इस दौरान युवती कार में ही फंसी रही। युवती की हालत यह हो गई कि सारी हड्डियां चकनाचूर हो गई और उसके तन पर एक भी कपड़ा नहीं बचा। युवती के दोनों पैर, सिर व शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह कुचल गए। इस मामले में पहले कहा जा रहा था कि आरोपियों ने युवती को 10 किलोमीटर तक घसीटा, लेकिन अब सामने आया है कि कार सवार पांचों युवकों ने कार से युवती को 13 किलोमीटर से ज्यादा घसीटा था। इसमें से करीबन एक से दो किलोमीटर एरिया बाहरी जिले में है। बाकी इलाका रोहिणी जिले में है। दूसरी तरफ मेडिकल जांच में आरोपियों द्वारा शराब पीने की पुष्टि हो गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 10:29 IST
दिल्ली में दरिंदगी: कार से युवती को खींचने के मामले में नया मोड़, 10 नहीं 13 KM तक घसीटा; धारा 304 और लगाई #CityStates #DelhiNcr #DelhiRoadAccident #KanjhawalaAccident #DelhiPolice #SubahSamachar