Dehradun News: पुरानी पेंशन बहाली के लिए 25 को दिल्ली चलो अभियान
- पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की बैठक में बनाई गई रणनीति- सभी कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के दिल्ली रैली में शामिल होने का आह्वानअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) उत्तराखंड ने 25 नवंबर को दिल्ली चलो अभियान की तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए रविवार को संगठन की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली, विशिष्ट अतिथि प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी और प्रांतीय प्रचार मंत्री हर्षवर्धन जमलोकी संयुक्त रूप से शामिल हुए। मुकेश रतूड़ी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई को निर्णायक मोड़ पर ले जाने के लिए दिल्ली रैली में अधिकतम संख्या में सहभागिता सुनिश्चित की जानी चाहिए। जमलोकी ने कहा कि यह केवल शिक्षकों-कर्मचारियों की लड़ाई नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य का आंदोलन है। अध्यक्ष पैन्यूली ने कहा कि एनएमओपीएस का एकमात्र उद्देश्य पुरानी पेंशन बहाली को लागू करवाना है। संगठन इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने 25 नवंबर को दिल्ली चलो अभियान में अधिकाधिक उपस्थित होने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विकासनगर शाखा में वरिष्ठ उपाध्यक्ष फतेह सिंह चौहान, उपाध्यक्ष दिनेश राठौर, मंत्री वीरेंद्र सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौहान, प्रवक्ता सुरजीत सिंह मनोनीत किए गए। बैठक में प्रमुख रूप से कुलदीप सिंह तोमर, सुनील उपाध्याय, शिखा (महिला विंग अध्यक्ष), अनीता चौहान, दीप्ति माला, पूनम विश्नोई, अमित महेन्द्रू , उर्मिला डिमरी, संजीव गुसाईं, योगेश गुप्ता, संजीव राठौर, अनीता चौहान, लता शर्मा, कमल सुयाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 18:08 IST
Dehradun News: पुरानी पेंशन बहाली के लिए 25 को दिल्ली चलो अभियान #DelhiChaloCampaignOn25thForRestorationOfOldPension #SubahSamachar
