पहलवानों को मिला इस कोच का साथ: प्रवीण दहिया बोले- आरोप हैं गंभीर, बिना कारण कोई नहीं करता ऐसी बातें
पहलवानों के जंतर मंतर पर धरना देने और विनेश फोगाट द्वारा कुश्ती संघ के अध्यक्ष के ऊपर लगाए गए आरोपों को लेकर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम के कोच प्रवीण दहिया ने खुलकर बात की है। प्रवीण ने कहा कि विनेश फोगाट द्वारा लगाया गया यौन शोषण का आरोप बहुत गंभीर है क्योंकि ऐसी बातें कोई भी बिना कारण नहीं बोलता। पहलवान यही चाहते हैं कि निष्पक्ष जांच के बाद सच बाहर आए। दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस और केंद्रीय खेल मंत्री को भेजा नोटिस पहलवानों के जंतर मंतर पर धरना देने के मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस व केंद्रीय खेल मंत्री को नोटिस दिया है। इसके अलावा उन्होंने धरनास्थल पर जाकर पहलवानों से मुलाकात की। मालीवाल ने कहा कि पहलवानों की मांगें जल्द पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि धरने पर बैठे पहलवानों ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। इसके बावजूद अपनी मांगों के लिए धरने पर बैठना दुर्भाग्यशाली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 11:52 IST
पहलवानों को मिला इस कोच का साथ: प्रवीण दहिया बोले- आरोप हैं गंभीर, बिना कारण कोई नहीं करता ऐसी बातें #CityStates #DelhiNcr #ChhatrasalStadiumDelhi #VineshPhogat #SubahSamachar