Arvind kejriwal: विपश्यना ध्यान से लौटे सीएम, बोले- अधिक ऊर्जा के साथ देश सेवा का संकल्प लेकर लौट रहा हूं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को विपश्यना साधना से लौट आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विपश्यना ध्यान से उन्हें हमेशा आत्मिक बल और मानसिक शांति मिलती है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन को लेकर शोक प्रकट किया है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि 'सात दिन के विपासना ध्यान के बाद आज बाहर निकला हूं, ध्यान ने मुझे हमेशा आत्मिक बल और मानसिक शांति प्रदान की है. इस बार भी अधिक ऊर्जा के साथ देश की सेवा का संकल्प लेकर लौट रहा हूं'।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 16:53 IST
Arvind kejriwal: विपश्यना ध्यान से लौटे सीएम, बोले- अधिक ऊर्जा के साथ देश सेवा का संकल्प लेकर लौट रहा हूं #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #ArvindKejriwal #VipassanaMeditation #SubahSamachar