खुशखबर: सीएम केजरीवाल ने 50 नई लो फ्लोर ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जानें खासियत और आगे की योजना
नए साल पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त 50 नई लो फ्लोर इलेक्ट्रिक एसी बसों का तोहफा दिया। मुख्यमंत्री ने राजघाट डिपो से इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण मुक्त, सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक सार्वजनिक परिवहन के नए युग में दिल्लीवासियों का स्वागत करता हूं। 50 नई बसें शामिल होने के बाद दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन के बेड़े में 300 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं। वर्तमान में दिल्ली की सड़कों पर कुल 7379 बसें चल रही हैं जो अब तक सर्वाधिक हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 04:32 IST
खुशखबर: सीएम केजरीवाल ने 50 नई लो फ्लोर ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जानें खासियत और आगे की योजना #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #DelhiEBus #DelhiElectricBuses #Khushkhabar #खुशखबर #SubahSamachar