Delhi CM attack case: दूसरा आरोपी तहसीन गिरफ्तार, राजकोट से राजधानी लाकर पुलिस ने शुरू की पूछताछ

दिल्ली पुलिस ने रविवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान मुख्य आरोपी सकरिया राजेशभाई खिमजी के दोस्त तहसीन सैयद के रूप में हुई है। #WATCH | Gujarat | Delhi CM attack case | Delhi police detained a friend of the accused Rajesh from Rajkot. He had allegedly transferred money to Rajesh. Delhi Police is tracking ten people who were in contact with the accused through calls and chats. One of the suspects will be… pic.twitter.com/sxz8wbYtJnmdash; ANI (@ANI) August 22, 2025 बुधवार को, सिविल लाइंस स्थित अपने कैंप कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री गुप्ता पर हमला हुआ था। हमले के सिलसिले में ऑटोरिक्शा चालक खिमजी (41) को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि तहसीन को शुक्रवार रात पूछताछ के लिए गुजरात के राजकोट से राजधानी लाया गया था और आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तहसीन 15 साल पुराना दोस्त है शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम राजकोट पहुंची थी। वहां पुलिस ने राजेश दोस्त तहसीन, जिग्नेश और चिराग समेत के पांच लोगों से पूछताछ की। पुलिस आरोपी तहसीन उर्फ बापू को लेकर दिल्ली आ गई। तहसीन राजेश का 15 साल पुराना दोस्त है। तहसीन ने ही जी-पे से राजेश को दिल्ली में 2000 रुपये भेजे थे। इसके अलावा वह पहले भी उसे पैसे भेजता रहा है। खूंखार अपराधी है सीएम पर हमला करने वाला राजेश दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला करने का आरोपी राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया खूंखार अपराधी है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि वर्ष 2017 में आरोपी ने मामूली झगड़े के दौरान एक युवक पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद उसने पास में मौजूद कपड़े धोने वाली थपकी से उसे मार-मारकर अधमरा कर दिया था। राजेश को 2021 में तड़ीपार कर दिया गया था। उसके खिलाफ राजकोर्ट के भक्ति नगर थाने में मारपीट, हमला करने और शराब तस्करी के पांच मामले दर्ज हैं। सुना रहा है पुलिस को नई नई कहानी शुरुआत में पकड़े जाने पर आरोपी ने पुलिस को बताया था कि उसका रिश्तेदार दिल्ली की जेल में बंद है। उसकी पैरवी के लिए वह मुख्यमंत्री के पास आया था लेकिन छानबीन में उसकी कहानी झूठी निकली। पुलिस रिमांड के दौरान उसने काल भैरव के सपने की बात बताकर कुत्ते के आदेश पर दिल्ली आने का खुलासा किया। अब लगातार वह पुलिस को नई-नई कहानियां सुना रहा है। मेरी मेहनत का नतीजा है कोर्ट का फैसला एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुत्तों को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पता चलने पर राजेश ने पुलिस हिरासत में खुशी जाहिर की है। उसका कहना है कि यह उसकी मेहनत का नतीजा है कि कोर्ट को इस तरह का आदेश देना पड़ा है। राजेश का दावा है कि वह राजकोर्ट में 150 से 200 कुत्तों की देखभाल करता है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया है कि उसने अपने परिवार को फंसाने के लिए खुद को जख्मी कर लिया था। बाद में पुलिस को झूठी कॉल कर दी थी। उसके सिर में नौ टांके लगे थे। भक्ति नगर पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की थी तो हकीकत का पता चल गया था। मामले की जांच के लिए लगातार पुलिस राजकोट पुलिस के संपर्क में है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 23:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi CM attack case: दूसरा आरोपी तहसीन गिरफ्तार, राजकोट से राजधानी लाकर पुलिस ने शुरू की पूछताछ #CityStates #DelhiNcr #Delhi #CmAttackCase #SecondAccused #SubahSamachar