Delhi CM Rekha Gupta: रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपी राजेश को लेकर बड़ा खुलासा

जनसुनवाई के दौरान सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपी राजेश भाई खिमजी के खिलाफ राजकोट के भक्ति नगर थाने में 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। शराबी पीकर झगड़ा, हंगामा व मारपीट से जुड़े सभी मामले वर्ष 2017 से लेकर 2022 के बीच दर्ज हुए हैं। इन मामलों में वह कई बार जेल भी जा चुका है। कुछ मामलों में उसे बरी भी कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने राजकोट पुलिस से आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड मंगवाया है। परिजनों का कहना है कि राजेश रविवार को गुजरात से दिल्ली के लिए निकला था। सोमवार को उसने परिजनों को दिल्ली पहुंचने की सूचना दी थी। वहीं, जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि राजेश परिवार के साथ राजकोट के अजीदम पुलिस थाना क्षेत्र के कोठरिया, गोकुल पार्क में रहता है। परिवार में माता-पिता के अलावा भाई, पत्नी और दो बेटे हैं। राजेश, पिता व भाई तीनों रिक्शा चालक हैं। राजेश को शराब पीने की लत है और कुत्तों को बेहद पसंद करता है। पुलिस को राजेश की मां भानु बेन ने बताया कि बेटा मानसिक रूप से बीमार है लेकिन इलाज नहीं चल रहा है। अपनी बीमारी के कारण उसे हद से ज्यादा गुस्सा आ जाता है। इस दौरान वह किसी को भी मार सकता है। कई बार राजेश ने मां व पत्नी को भी पीटा है। हालांकि, आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में दावा किया है कि वह जेल में बंद रिश्तेदार को छुड़ाने की अर्जी देने के लिए सीएम के पास आया था। पुलिस ने जब उसके दावों की पड़ताल की तो किसी भी रिश्तेदार के जेल में होने का पता नहीं चला। उसने हमला क्यों किया जांच की जा रही है। आपको बता दें कि बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब राजेश ने सीएम रेखा गुप्ता पर हमला कर दिया। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री रेखा साप्ताहिक जनसुनवाई कर रहीं थीं। इसी दौरान करीब 40 साल के एक शख्स ने हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी हमलावर को पकड़ लिया है। हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं पुलिस ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में सिविल लाइंस थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 04:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi CM Rekha Gupta: रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपी राजेश को लेकर बड़ा खुलासा #IndiaNews #National #RekhaGupta #DelhiCmRekhaGupta #DelhiCmAssault #RekhaGuptaNews #RajkotPoliceCases #StrayDogsSupremeCourt #DrunkenMisconductCases #AnimalLoverNews #PublicHearingIncident #SubahSamachar