Delhi: बड़ी परियोजनाओं का निर्माण कार्य अब रात में होगा, जाम से राहत और तेजी से काम पूरा करने को PWD का फैसला
राजधानी में जाम की समस्या कम करने व निर्माण कार्य तेज करने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने बड़ा कदम उठाया है। विभाग ने तय किया है कि अब सभी बड़ी परियोजनाओं के निर्माण कार्य रात में ही होंगे। बड़े पैमाने पर निर्माण गतिविधियां रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच ही संचालित होंगी। यह नियम न केवल चल रहे बल्कि भविष्य में शुरू होने वाली सभी प्रमुख परियोजनाओं पर भी लागू होगा। शनिवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह कदम शहर में निर्माण कार्यों में अनुशासन और दक्षता लाने के उद्देश्य से उठाया गया है। बड़े प्रोजेक्ट जैसे फ्लाईओवर आदि बनने में ज्यादा समय लगता है। इससे समय तक ट्रैफिक डायवर्जन रहने से लोगों को भारी परेशानी होती है इसलिए रात के समय निर्माण से दिन में यातायात सुचारु रहेगा। इस कदम से रिंग रोड, आउटर रिंग रोड और एनएच-44 जैसे व्यस्त कॉरिडोर पर जाम में उल्लेखनीय कमी आएगी। यहां दिन के समय चल रहे निर्माण कार्यों के कारण जाम में वाहन चालक फंसे रहते हैं। विभाग अब ठेकेदारों को समय से पहले काम पूरा करने पर प्रोत्साहन राशि (इंसेंटिव) देगा। वहीं, देरी होने पर जुर्माना लगेगा। पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार परियोजनाओं में देरी की संस्कृति को खत्म करना चाहती है। समय से पहले निर्माण पूरा होने से न केवल जनता को सुविधा मिलती है बल्कि विभाग को तैयार बुनियादी ढांचे का उपयोग कर राजस्व भी प्राप्त होता है। रात के समय कामकाज के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए पीडब्ल्यूडी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय निकायों के साथ मिलकर कार्य करेगा। आवासीय इलाकों में शोर को नियंत्रित करने के लिए साउंड बैरियर आदि अनिवार्य किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 02:30 IST
Delhi: बड़ी परियोजनाओं का निर्माण कार्य अब रात में होगा, जाम से राहत और तेजी से काम पूरा करने को PWD का फैसला #CityStates #DelhiNcr #Delhi #ConstructionWork #Pwd #SubahSamachar