Delhi Crime: तीन लोगों ने की आत्महत्या, 4-5 दिन पुराने बताए जा रहे शव; जहर खाकर खुदकुशी की आशंका

राजधानी दिल्ली के बदरपुर इलाके में तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि बदरपुर के मोलरबंद क्षेत्र से एक पीसीआर कॉल मिली थी। घर से दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को कॉल की। जहां तीन लोगों द्वारा आत्महत्या किए जाने का संदेह था। एसीपी और एसएचओ बदरपुर ने तुरंत कॉल का जवाब दिया। तीनों के शव कमरे में मृत पाए गए। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। शव सड़ी-गली हालत में थे। प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि शव लगभग 4-5 दिन पुराने हैं। उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ खाया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 18:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Crime: तीन लोगों ने की आत्महत्या, 4-5 दिन पुराने बताए जा रहे शव; जहर खाकर खुदकुशी की आशंका #CityStates #DelhiNcr #DelhiCrime #DelhiMurder #DelhiPolice #DelhiNews #SubahSamachar