COAS: 'एआई में प्रतिभा की कमी, हम सैनिकों को बनाएंगे विशेषज्ञ', सैन्य बलों के भविष्य पर बोले सेना प्रमुख
दिल्ली डिफेंस डायलॉग में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज भारतीय सेना की भविष्य की दिशा, तकनीकी बदलावों और मानव-केंद्रित दृष्टिकोण पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 'तकनीक और भूगोल का मेल' यानी टेक्नोलॉजी और जमीन दोनों का संतुलन बेहद जरूरी है। 'जमीन ही जीत की रहेगी असली मुद्रा' जनरल द्विवेदी ने कहा कि भारत की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए जमीन ही विजय की मुद्रा बनी रहेगी। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, 'जब ट्रंप और पुतिन की मुलाकात अलास्का में हुई थी, तब भी चर्चा जमीन पर ही हुई थी। तकनीक हमें जमीन पर ही लाभ देनी चाहिए, चाहे वह विनाश हो, कब्जा हो या बेदखली।' उन्होंने आगे कहा, 'हम जिस स्थिति की कल्पना कर रहे हैं, उसमें 'स्मार्ट बूट्स ऑन ग्राउंड' और 'बॉट्स' दोनों साथ होंगे। यानी सैनिक और मशीनें मिलकर काम करेंगी, 'माइंड इन द क्लाउड, आइज इन द स्काई'। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि युद्ध के दौरान कभी-कभी तकनीक विफल भी हो सकती है, इसलिए सैनिकों को बिना तकनीक के भी लड़ने में सक्षम होना चाहिए। उन्होंने इसे 'क्लाउड-सेंट्रिक और नेटवर्क-सेंट्रिक वॉरफेयर' का मिश्रण बताया।' #WATCH | Delhi | Addressing the Delhi Defence Dialogue, COAS General Upendra Dwivedi says, "I would like to just clarify what is the melange or convergence of the technology and the geography. As far as India is concerned, by virtue of land borders, the way we have it, land will… pic.twitter.com/LVZuipnjWI — ANI (@ANI) November 12, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 09:25 IST
COAS: 'एआई में प्रतिभा की कमी, हम सैनिकों को बनाएंगे विशेषज्ञ', सैन्य बलों के भविष्य पर बोले सेना प्रमुख #IndiaNews #National #DelhiDefenceDialogue #CurrencyOfVictory #Coas #Warfare #GeneralUpendraDwivedi #Technology #Geography #Industry4.0 #SubahSamachar
