Delhi Polls: जेपी नड्डा ने की पार्टी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा, निगरानी के लिए 43 कमेटियों का गठन
विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित होते ही भारतीय जनता की इलेक्शन मशीनरी पूरी तरह सक्रिय हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में चुनाव प्रबंधन से संबंधित एक बैठक की अध्यक्षता कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान दिल्ली चुनाव के विभिन्न पहलुओं की निगरानी के लिए 43 कमेटियों का गठन किया गया। इसमें बूथ, विज्ञापन और सोशल मीडिया आदि के प्रबंधन से संबंधित कमेटियां शामिल हैं। भाजपा इस चुनाव को जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है और नड्डा ने इसमें राज्य स्तरीय नेताओं को अपना मार्गदर्शन दिया। इस बैठक से पहले नड्डा ने दिल्ली भाजपा की चुनाव संचालन समिति की बैठक की भी अध्यक्षता की। इसमें राज्य भाजपा के वीरेंद्र सचदेवा, अलगा गुर्जर, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, मनोज तिवारी, योगेश चंदोलिया, सतीश उपाध्याय, मंजीत सिंह सिरसा, विजेंद्र गुप्ता, कमलजीत सेहरावत, प्रवीण खंडेलवाल, पवन शर्मा, डॉक्टर हर्षवर्धन और बांसुरी स्वराज समेत कई अन्य नेता मौजूद थे। इनके अलावा दिल्ली विधानसभा के लिए पार्टी के प्रभारी बिजयंत पांडा भी बैठक में मौजूद रहे। नड्डा ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा की और अपनी ओर से कई निर्देश दिए। एजेंसी दिल्ली को आपदा से मुक्त करवाएंगे नड्डा ने कहा कि यह चुनाव झूठ-भ्रष्टाचार और सच-विकास के बीच चुनने का अवसर है। हमें विश्वास है कि लोग चुनाव में सच-विकास को चुनेंगे और दिल्ली को आपदा से मुक्त करवाएंगे। दिल्ली में पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनेगी। यूपी-बिहार के मतदाताओं को फर्जी बता रहे केजरीवाल : नड्डा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि आप नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के मतदाताओं को फर्जी बताकर उनका अपमान कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर केजरीवाल की दो टिप्पणियों का वीडियो शेयर कर नड्डा ने कहा कि आप इन मतदाताओं को निशाना बना रही है। इस वीडियो में एक पुराना है जबकि जबकि एक बृहस्पतिवार को चुनाव आयोग से मिलने वाले आप प्रतिनिधिमंडल का है। नड्डा ने लिखा, भारी भ्रष्टाचार के जरिये पिछले 10 साल से दिल्ली को लूटने के बाद हार के डर से अरविंद केजरीवाल बौखलाहट में यूपी और बिहार के भाई-बहनों के खिलाफ आधारहीन टिप्पणियां कर रहे हैं। दिल्ली के लोग निश्चित रूप से उन्हें सत्ता से बाहर कर इसका जवाब देंगे। दरअसल, केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भाजपा उनके चुनाव क्षेत्र में यूपी-बिहार के लोगों को मतदाता बनवा रही है। पुराने वीडियो में केजरीवाल कहते दिख रहे हैं कि बिहार के लोग 500 रुपये का टिकट खरीदकर दिल्ली आते हैं और यहां के अस्पतालों में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त करवाते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 07:53 IST
Delhi Polls: जेपी नड्डा ने की पार्टी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा, निगरानी के लिए 43 कमेटियों का गठन #CityStates #DelhiNcr #DelhiElection2025 #JpNadda #SubahSamachar