Delhi Election News Live: 'दिल्ली के स्कूल यूपी से बेहतर हैं', सीएम योगी के बयान पर अरविंद केजरीवाल का जवाब
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, " ये सच है कि पैसे बांटे जा रहे हैं। जब कोई व्यक्ति देख लेता है कि वो चुनाव में असफल हो रहा है और उसके पास विकास के बारे में बात करने के लिए कुछ नहीं है। तो वो पैसे, कंबल बांटना शुरू कर देते हैं। कल मैं ईस्ट किदवई नगर में था और वहां के लोगों ने मुझे ये दिया और कहा कि परवेश जी ये बांट रहे हैं। आचार संहिता लागू हो चुकी है उसके बाद ये बांटे जा रहे हैं। चुनाव आयोग को कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मैं परवेश जी से कहूंगा आप मुद्दों पर लड़ाई लड़िए। मेरा संजय सिंह से भी एक सवाल है, कल हम काली बाड़ी इलाके में प्रचार कर रहे थे और वहां कुछ महिलाओं ने कहा कि AAP 1000 रुपए बांट रही है और वे इसके लिए जा रही हैं तो दोनों पार्टियां इसमें शामिल हैं। मैं आशा करूंगा चुनाव आयोग इसको संज्ञान में ले और कार्रवाई करें।" #WATCH दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, " ये सच है कि पैसे बांटे जा रहे हैंजब कोई व्यक्ति देख लेता है कि वो चुनाव में असफल हो रहा है और उसके पास विकास के बारे में बात करने के लिए कुछ नहीं हैतो वो पैसे, कंबल बांटना शुरू कर देते… pic.twitter.com/t0WdCnezd6 — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2025, 11:10 IST
Delhi Election News Live: 'दिल्ली के स्कूल यूपी से बेहतर हैं', सीएम योगी के बयान पर अरविंद केजरीवाल का जवाब #CityStates #DelhiNcr #DelhiAssemblyElection #AamAadmiParty #Congress #Bjp #DelhiElection2025Schedule #DelhiVidhanSabhaChunav #SubahSamachar