EV: दिल्ली में ईवी मालिकों के लिए खुशखबरी, जल्द जारी होगी 42 करोड़ रुपये की सब्सिडी, जानें डिटेल्स

दिल्ली सरकार ने राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मालिकों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। सरकार दिसंबर से करीब 26,800 ईवी मालिकों को बकाया सब्सिडी का भुगतान शुरू करेगी। कई महीनों से अटकी पड़ी यह राशि अब धीरे-धीरे जारी की जाएगी। यह भी पढ़ें -2026 Porsche 911 Turbo S:भारत में लॉन्च हुई नई पोर्शे 911 टर्बो एस, अब तक की सबसे ताकतवर 911, कीमत है करोड़ों में 42 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिलेगी ईवी मालिकों को मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली परिवहन विभाग ने लगभग 42.5 करोड़ रुपये की सब्सिडी रोकी हुई थी, जो अब जारी की जाएगी। भले ही इस साल की शुरुआत में दिल्ली की ईवी पॉलिसी को बढ़ाया गया था, लेकिन लाभार्थियों को उनकी सब्सिडी अब तक नहीं मिली थी। रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं, और फाइल जल्द ही सरकार के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। मंजूरी मिलते ही भुगतान किस्तों में शुरू कर दिया जाएगा।" यह भी पढ़ें -Delhi Blast:दिल्ली विस्फोट मामले में ह्यूंदै i20 मालिक ने की ये बड़ी भूल, कार बेचते वक्त आप न करें ये गलतियां

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 13:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




EV: दिल्ली में ईवी मालिकों के लिए खुशखबरी, जल्द जारी होगी 42 करोड़ रुपये की सब्सिडी, जानें डिटेल्स #Automobiles #Delhi #DelhiNcr #National #ElectricVehicles #EvSubsidy #SubahSamachar