EWS Admission: डीजी और ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए बड़ी राहत, दाखिले के हफ्तेभर में मिलेगी मुफ्त वर्दी और किताबे

Delhi EWS Admission: निजी स्कूलों में आरक्षित आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) और वंचित वर्ग (DG) श्रेणी की सीटों पर चयनित उम्मीदवारों को मुफ्त किताबें, वर्दी और लेखन सामग्री दाखिले के एक हफ्ते के अंदर मिलेगी। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की निजी स्कूल शाखा की उप शिक्षा निदेशक सुशिता बीजू ने दिशा-निर्देश जारी किए है। निदेशालय के अनुसार स्कूल ईडब्ल्यूएस/डीजी श्रेणी के तहत दाखिला पाने वाले छात्रों से ट्यूशन फीस नहीं लेंगे। स्कूलों को जोन की उप समिति की सिफारिश के अनुसार उम्मीदवार के स्कूल में रिपोर्ट करने की तारीख से एक सप्ताह के अंदर प्रत्येक छात्र को मुफ्त किताब, स्कूल वर्दी, लेखन सामग्री प्रदान करनी होगी। स्कूल ईडब्ल्यूएस/डीजी श्रेणी के बच्चों के माता-पिता सहित सभी अभिभावकों के लिए एक परिचय सत्र आयोजित करेंगे। जोन/डीएमसी की उप समिति द्वारा पारित आदेश अंतिम होगा। अनुशंसित उम्मीदवार को प्रवेश देने के लिए स्कूल बाध्य होंगे। जोन की उप समिति द्वारा की गई जांच के अलावा उम्मीदवार को किसी और जांच के अधीन नहीं किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 07, 2025, 09:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education National



EWS Admission: डीजी और ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए बड़ी राहत, दाखिले के हफ्तेभर में मिलेगी मुफ्त वर्दी और किताबे #Education #National #SubahSamachar