Delhi Girl Accident: सामने आया घटना के पीछे का घिनौना किस्सा, शराब पीकर टक्कर मारी, फिर खुले आसमान के नीचे...
सुल्तानपुरी कांड के पांचों आरोपियों ने जब कंझावला रोड पर जोंटी गांव के पास कार रोकी तो उन्होंने युवती को कार में फंसा देखा। आरोपियों ने युवती को कार के नीचे से निकाला और खुले आसमान के नीचे फेंककर चले गए। युवती के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। सुल्तानपुरी थाने में दर्ज एफआईआर (नंबर-2/23) से ये खुलासा हुआ है।एफआईआर में आरोपी अमित व दीपक ने कार मालिक आशुतोष को बताया है कि उन्होंने ज्यादा शराब पी रखी थी। उन्होंने किशन विहार में स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 06:00 IST
Delhi Girl Accident: सामने आया घटना के पीछे का घिनौना किस्सा, शराब पीकर टक्कर मारी, फिर खुले आसमान के नीचे... #CityStates #Crime #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #DelhiPolice #DelhiGirlAccident #KanjhawalaCase #SultanpurCase #SubahSamachar