Delhi: दिल्ली के 2200 छात्रों को फ्री जेईई, नीट कोचिंग दे रही सरकार; मंत्री आशीष सूद ने दी जानकारी
Delhi Free Coaching: दिल्ली सरकार महामना पंडित मदन मोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन के तहत जेईई (JEE), नीट (NEET), क्लैट (CLAT), सीए (CA) और सीयूईटी (CUET) के लिए 2,200 होनहार सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को फ्री प्रोफेशनल कोचिंग दे रही है। राजधानी के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस मिशन का मकसद स्टूडेंट्स की उम्मीदों को मजबूत करना, इमोशनल वेल-बीइंग पक्का करना और राजधानी भर में फ्यूचर-रेडी स्कूल बनाना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 08:56 IST
Delhi: दिल्ली के 2200 छात्रों को फ्री जेईई, नीट कोचिंग दे रही सरकार; मंत्री आशीष सूद ने दी जानकारी #CityStates #Education #Delhi #National #AshishSood #FreeCoaching #Jee #SubahSamachar
