Job Fair: खालसा कॉलेज में जॉब फेयर 2025 का शुभारंभ, दिल्ली सरकार का जोर पॉल्यूशन-फ्री और टेक इंडस्ट्री पर
Job Fair 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में शनिवार को फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन जॉब फेयर 2025 के दिल्ली संस्करण का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने इस पहल को दिल्ली के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के रोजगार मेलों से युवाओं के लिए अवसरों के नए द्वार खुलेंगे। दिल्ली में रोजगार की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की गलत नीतियों की वजह से दस वर्षोंमें हालत यह हो गई है कि नौकरी के लिए दिल्ली के युवाओं को गुरुग्राम और नोएडा जाना पड़ रहा है। चाहते हैं कि दिल्ली का युवा अपने ही शहर में काम करें। उन्होंने कहा कि सरकार विशेष रूप से पॉल्यूशन फ्री इंडस्ट्रीज, सर्विस इंडस्ट्री, एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स, मॉडर्न टेक्नोलॉजी आधारित उद्योग और पर्यटन क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करेगी। इस फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन की प्रतिनिधि नीता व पूनम शर्मा भी उपस्थित रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 09:58 IST
Job Fair: खालसा कॉलेज में जॉब फेयर 2025 का शुभारंभ, दिल्ली सरकार का जोर पॉल्यूशन-फ्री और टेक इंडस्ट्री पर #Jobs #National #SubahSamachar