Delhi: दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी नमो भारत कॉरिडोर को रफ्तार, 105 किमी में 17 स्टेशन, NCRTC ने प्रक्रिया शुरू की
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने दिल्ली-गुरुग्राम-शाहजहांपुर-नीमराना-बेवाड़ (एसएनबी) तक प्रस्तावित नमो भारत कॉरिडोर के लिए जनरल कंसल्टेंट (जीसी) नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परियोजना एनसीआर में तेज रफ्तार क्षेत्रीय रेल नेटवर्क के दूसरे बड़े चरण का हिस्सा है, जो दिल्ली-एनसीआर के औद्योगिक व शहरी केंद्रों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 03:39 IST
Delhi: दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी नमो भारत कॉरिडोर को रफ्तार, 105 किमी में 17 स्टेशन, NCRTC ने प्रक्रिया शुरू की #CityStates #DelhiNcr #NamoBharatCorridor #DelhiNewsToday #SubahSamachar