हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगवार की राजधानी बनी दिल्ली : आतिशी

नई दिल्ली। कालकाजी मंदिर के सेवादार की बेरहमी से हत्या के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर सीधा हमला बोला है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सीएम को चिट्ठी लिखकर इस्तीफे की मांग की और कहा कि दिल्ली अब हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगवार की राजधानी बन चुकी है जबकि पुलिस बदमाशों के सामने बौनी साबित हो रही है।आतिशी ने कहा कि कालकाजी मंदिर में सेवादार की पीटकर की गई हत्या ने साफ कर दिया है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बदमाशों को पुलिस का कोई डर नहीं है क्योंकि भाजपा की चार इंजन सरकार नाकाम हो चुकी है। उन्होंने कहा कि शनिवार को ही एक प्रॉपर्टी डीलर के घर पर 5 करोड़ की रंगदारी न देने पर फायरिंग हुई। अगस्त में लगातार कई बड़ी वारदातें सामने आईं हैं जैसे मैदानगढ़ी में ट्रिपल मर्डर, अभिनेत्री हुमा कुरैशी के कजिन असीफ कुरैशी की निज़ामुद्दीन में हत्या और आईपी एक्सटेंशन में लूट के दौरान चाकूबाजी। आतिशी ने आरोप लगाया कि हालात इतने खराब हैं कि खुद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर भी हाल में हमला हो चुका है। नेता प्रतिपक्ष ने दिल्ली पुलिस पर भी निशाना साधा और कहा कि बड़े अधिकारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को साहब कहकर संबोधित कर रहे हैं। इससे बड़ा सबूत और क्या होगा कि बदमाशों के सामने पुलिस झुक चुकी है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 21:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगवार की राजधानी बनी दिल्ली : आतिशी #DelhiHasBecomeTheCapitalOfMurder #Robbery #ExtortionAndGangWar:Atishi #SubahSamachar