Delhi : दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- कर्मचारियों को कोविड टीका लगवाने पर जोर नहीं दे सकते नियोक्ता

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि नियोक्ता अपने कर्मचारियों पर कोविड-19 का टीका लगवाने पर जोर नहीं दे सकते। अदालत ने यह फैसला एक सरकारी शिक्षक की ओर से कोविड-19 वैक्सीन लिए बिना पढ़ाने की अनुमति मांगने संबंधी याचिका पर दिया है। न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने याचिकाकर्ता को सेवा लाभ के लिए संबंधित प्राधिकरण को एक ज्ञापन देने की अनुमति देते हुए राहत दी और निर्देश दिया कि इस पर 30 दिनों के भीतर निर्णय लिया जाए। इसके साथ ही अदालत ने इस मामले से संबंधित सभी लंबित आवेदनों का निपटारा करते हुए का कि नियोक्ता द्वारा टीके पर जोर नहीं दिया जा सकता। याचिकाकर्ता दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के निदेशक के तहत दिल्ली के सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा को पढ़ाने वाले इतिहास के व्याख्याता के रूप में काम कर रहा है। उसने 2021 में याचिका दायर कर मांग की कि उसे स्कूल में उपस्थित होने शिक्षण का संचालन करने और अन्य जिम्मेदारियों को बिना कोविड-19 वैक्सीन लेने के लिए मजबूर किए जाने की अनुमति दी जानी चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 05:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi : दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- कर्मचारियों को कोविड टीका लगवाने पर जोर नहीं दे सकते नियोक्ता #CityStates #Delhi #DelhiHighCourt #SubahSamachar