दिल्ली में 7 की मौत: परवीना के सामने ही मौत के मुंह में समा गए पति-बेटी, देवरानी और उसकी पुत्री ने भी तोड़ा दम
सुबह के नौ बज रहे थे, चाय-नाश्ता करने के बाद सभी अपनी-अपनी झुग्गी में बैठे हुए थे। रबीबुल की पत्नी परवीना को खाना बनाने की चिंता सता रही थी। उसने पति से खाना बनाने की बात की और कुछ सामान लेने के लिए बाहर निकली। जैसे ही झुग्गी से बाहर आई तो तेज आवाज के साथ 10 फीट ऊंची दीवार झुग्गियों पर आ गिरी। बदहवास परवीना झुग्गी की ओर भागी। वह रोते हुए चिल्ला रही थी। जल्दी-जल्दी मलबा हटाकर वह एक पल में अपनी बेटी और पति को निकाल लेना चाहती थी लेकिन वह मलबा हटाती रही। 14 इंच मोटी दीवार का खासा मलबा था। इस बीच बाकी लोग भी मदद को आ गए। कुछ देर बाद बेटी और पति निकले थे उनकी सांसें थम चुकी थीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 10:56 IST
दिल्ली में 7 की मौत: परवीना के सामने ही मौत के मुंह में समा गए पति-बेटी, देवरानी और उसकी पुत्री ने भी तोड़ा दम #CityStates #DelhiNcr #DelhiWallCollapse #SubahSamachar