दिल्ली में सात की मौत: बारिश थमने का कर रहे थे इंतजार... और भरभराकर गिर गई दीवार; कागज की तरह ढह गईं झुग्गियां
दिल्ली के जैतपुर के हरिनगर पार्ट-2 में बनीं झुग्गियों में लोग बारिश रुकने का इंतजार कर रहे थे। अमूमन सभी लोग सात-आठ बजे तक काम पर निकल जाते थे लेकिन शुक्रवार रात से हो रही बारिश की वजह से सभी अपनी-अपनी झुग्गियों में थे। इसी दौरान शनिवार सुबह अचानक धड़ाम की आवाज आई और मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तेज आवाज और फिर लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनी तो मौके की ओर भागे। लोगों ने देखा कि चौधरी साहब की समाधि की दीवार झुग्गियों पर आ गिरी थी। लकड़ी के फट्टों और तिरपाल से बनीं झुग्गियां कागज की तरह ढह चुकी थीं। मलबे में से लोगों के चिल्लाने की आवाज आ रही थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 10:01 IST
दिल्ली में सात की मौत: बारिश थमने का कर रहे थे इंतजार... और भरभराकर गिर गई दीवार; कागज की तरह ढह गईं झुग्गियां #CityStates #DelhiNcr #DelhiWallCollapse #SubahSamachar