Delhi: छात्रों को मोबाइल लाने की अनुमति देने के पक्ष में नहीं ज्यादातर स्कूल; कुछ ने शर्तों के साथ दी सहमति
Delhi Schools Smartphone Policy: छात्रों को स्मार्टफोन लाने की अनुमति देने के पक्ष में दिल्ली के ज्यादातर स्कूल नहीं है। हालांकि, कुछ स्कूलों ने शर्तों के साथ छात्रों को स्कूल में स्मार्टफोन लाने को लेकर मसौदा तैयार किया है। दरअसल, शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को स्मार्टफोन के इस्तेमाल को लेकर नीति विकसित करने और उसे स्कूल स्तर पर लागू करने के निर्देश दिए थे। निदेशालय को कोर्ट से स्मार्टफोन के इस्तेमाल के संबंध में आदेश प्राप्त हुआ था। मयूर विहार फेज तीन स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा ने कहा कि स्कूल में छात्रों को शर्तों के साथ स्मार्टफोन लाने की अनुमति दी है। स्कूल में स्मार्टफोन लाने के बाद उसे लॉकर में जमा कराना होगा और फिर छुट्टी के बाद स्कूल से फोन ले जा सकेंगे। इस बीच कोई इमरजेंसी होगी तो वह स्कूल के लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल कर सकते है। अभिभावकों के बीच भी यह नंबर साझा किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 05, 2025, 07:58 IST
Delhi: छात्रों को मोबाइल लाने की अनुमति देने के पक्ष में नहीं ज्यादातर स्कूल; कुछ ने शर्तों के साथ दी सहमति #CityStates #Education #National #SubahSamachar