Delhi: एमबीए के छात्र ने फंदा लगाकर दी जान, किशोरी ने किया आत्मदाह; एक साथ मौत पर चर्चाओं का बाजार गर्म
बाहरी दिल्ली के रणहौला इलाके में मंगलवार एमबीए के छात्र ने फंदा लगाकर जान दे दी। उसके घर से चंद कदमों की दूरी पर 17 साल की किशोरी ने आग लगाकर आत्मदाह कर लिया। दोनों के एक साथ मौत की खबर क्षेत्र में फैली तो लोग दबी जुबान में एक दूसरे से दोस्ती होने की चर्चा करने लगे। हालांकि पुलिस और परिजन इस बात से इन्कार कर रहे हैं। पुलिस की क्राइम और एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को दोनों के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने दोनों घटनाओं का आपस में संबंध होने की बात से साफ इंकार किया है। उपायुक्त का कहना है कि किशोरी का आईक्यू लेवल कम था। वह अपने माता-पिता से अलग अपने ताऊ के पास रहती थी। पुलिस दोनों के परिवार से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार उनकी टीम को आशीर्वाद अस्पताल से एक सूचना मिली। कॉलर ने बताया कि एक युवक ने अपने घर पर फंदा लगा लिया है और उसे अस्पताल लाया गया है। टीम फौरन अस्पताल पहुंची तो पता चला कि विकास नगर में रहने वाले सौरभ (20) ने खुदकुशी कर ली है। सौरभ अपने माता-पिता व परिजनों के साथ विकास नगर में रहता था। इसके पिता का अपना कारोबार है। सौरभ सागरपुर स्थित आइआईटीएम से एमबीए कर रहा था। मंगलवार को उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन उसकी मौत के बारे में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंगलवार को सौरभ के घर से करीब 150 मीटर दूर एक 17 साल की किशोरी ने तीसरी मंजिल पर खुद को आग के हवाले कर दिया। पुलिस को राठी अस्पताल से खबर मिली। किशोरी को वहां से एम्स ले जाया गया जहां उसे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि किशोरी पास के सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 04:30 IST
Delhi: एमबीए के छात्र ने फंदा लगाकर दी जान, किशोरी ने किया आत्मदाह; एक साथ मौत पर चर्चाओं का बाजार गर्म #CityStates #DelhiNcr #Delhi #Suicide #SubahSamachar
