MCD बजट की जमीनी हकीकत: शिक्षा-खेल से जुड़े कई मदों से एक रुपया भी खर्च नहीं, डाल दी गई फिर वही पुरानी राशि
एमसीडी में शिक्षा और खेल से जुड़े बजटीय प्रावधानों की वास्तविक स्थिति चौंकाने वाली है। पिछले वर्ष निगम ने विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति से लेकर स्कूलों में बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य रिकॉर्ड, खेल सुविधाओं और सांस्कृतिक गतिविधियों तक लगभग तीन दर्जन मदों में करोड़ों रुपये का प्रावधान किया। इन मदों के तहत बच्चों को बेहतर सुविधा देना, खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देना और विद्यालयों का समग्र विकास सुनिश्चित करना था, लेकिन वित्तीय वर्ष के समाप्त होने से ठीक पहले यह तथ्य सामने आया है कि इन मदों में से किसी में भी एक रुपये तक का व्यय नहीं किया गया। एमसीडी के आयुक्त की ओर से दो दिन पहले वर्तमान वर्ष के संशोधित और आगामी वर्ष के प्रस्तावित बजट में शिक्षा व खेलों से जुड़े उन सभी मदों की राशि शून्य कर दी है, जिनके लिए पिछले वर्ष लाखों-करोड़ों का प्रावधान किया गया था और हैरानी की बात यह है कि आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में फिर से वही पुरानी राशि डाल दी गई है, मानो पिछले साल का अनुभव और खर्च न होने का कारण कोई मुद्दा ही न रहा हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 08:23 IST
MCD बजट की जमीनी हकीकत: शिक्षा-खेल से जुड़े कई मदों से एक रुपया भी खर्च नहीं, डाल दी गई फिर वही पुरानी राशि #CityStates #DelhiNcr #DelhiNews #DelhiMcdBudget #Budget2026 #DelhiNewsToday #SubahSamachar
