Delhi MCD Byelection Summary: नतीजों में उलटफेर...भाजपा को झटका, आप का कब्जा बरकरार, कांग्रेस को भी फायदा

दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव में सभी 12 सीटों के नतीजे आ गए हैं। भाजपा ने कुल सात सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, आम आदमी पार्टी तीन सीटों पर जीती है। एक सीट पर आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक शोएब इकबाल वाली पार्टी ने कब्जा जमाया है। वहीं, कांग्रेस ने भी एक सीट पर भाजपा को हराया है।आम आदमी पार्टी अपनी लाज बचाने में कामयाब रही, वह पहले की तरह तीन सीट जीत पाई। हालांकि उसकी सीटों में परिवर्तन हुआ है, जबकि कांग्रेस ने खाता खोलकर सबको चौंका दिया। मटिया महल के कद्दावर नेता शोएब इकबाल ने आम आदमी पार्टी से बगावत करके अपने उम्मीदवार को जिताने में कामयाबी हासिल की। एमसीडी उपचुनाव के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा है। भाजपा 12 में से केवल सात सीट ही जीत पाई, जबकि पहले पार्टी के पास पहले नौ सीट थीं। आम आदमी पार्टी को न नुकसान हुआ है न ही फायदा हुआ है। आप के पास पहले तीन सीटें थीं, उपचुनाव में भी तीन सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, कांग्रेस ने उपचुनाव में खाता खोलकर सबको चौंका दिया है। आइए जानते हैं सबकुछ ये रहे अंतिम परिणाम भाजपा- 7 सीटें (सबसे बड़ी विजेता) आम आदमी पार्टी (AAP)- 3 सीटें कांग्रेस- 1 सीट (लंबे समय बाद MCD में खाता खोला) शोएब इकबाल की पार्टी -1 सीट (मटिया महल वार्ड) भाजपा की जीत सात सीटें जीतकर भाजपा ने साफ दिखा दिया कि दिल्ली की स्थानीय राजनीति में वह अभी भी सबसे मजबूत है। उसने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई पुराने गढ़ों में सेंध लगाई। आप ने लाज बचाई, लेकिन झटका भी लगा संख्या के लिहाज से आप ने उतनी ही तीन सीटें जीतीं जितनी पहले थीं, यानी नुकसान नहीं हुआ। लेकिन पुरानी तीन में से कुछ सीटें गंवाईं और नई जीतीं हैं। पार्टी को बड़ा झटका मटिया महल में लगा है, जहां पार्टी के दिग्गज नेता रहे शोएब इकबाल ने बगावत कर दी। कांग्रेस की सरप्राइज वापसी वर्षों बाद कांग्रेस ने MCD में एक सीट जीतकर सबको चौंका दिया है। यह उसके लिए बड़ी मनोवैज्ञानिक जीत है, खासकर जब उसे दिल्ली में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 11:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi MCD Byelection Summary: नतीजों में उलटफेर...भाजपा को झटका, आप का कब्जा बरकरार, कांग्रेस को भी फायदा #CityStates #DelhiNcr #McdBypollResult2025 #SubahSamachar