Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में करते हैं सफर, तो जान लें कितना वजन साथ लेकर कर सकते हैं यात्रा
Delhi Metro Luggage Rules:दिल्ली मेट्रो आवाजाही का भरोसेमंद और सुविधाजनक साधन है। हर रोज लाखों की संख्या में यात्री इसमें सफर करते हैं। हालांकि, दिल्ली मेट्रों में सफर करते समय अधिकतर लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं कि मेट्रो में सामान ले जाने के कुछ नियम बनाए गए हैं। कई बार जल्दबाजी में यात्री बड़े बैग या तय किए गए वजन से ज्यादा सामान साथ लेकर मेट्रो स्टेशन पर चले जाते हैं और एंट्री पर उन्हें रोक दिया जाता है। इसके चलते पूरी यात्रा का प्लान बिगड़ जाता है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए निर्देश जारी कर रखा है कि वे स्टेशन पर पहुंचने से पहले अपने बैग का वजन और आकार अवश्य जांचें।सुरक्षा जांच के समय किसी भी तरह के नियम उल्लंघन पर आपकेप्रवेश को रोका जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 17:43 IST
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में करते हैं सफर, तो जान लें कितना वजन साथ लेकर कर सकते हैं यात्रा #Utility #National #DelhiMetro #DelhiMetroLuggageRules #DelhiMetroLuggageLimit #DelhiMetroLuggageAllowed #SubahSamachar
